बस्तर

पुलिस बैंड दल के जवान ने फांसी लगाई
27-Mar-2022 2:07 PM
पुलिस बैंड दल के जवान ने फांसी लगाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 मार्च।
पुलिस बैंड दल के जवान ने शनिवार की शाम फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

कोतवाली थाना के एएसआई कार्तिक सिन्हा ने बताया कि शनिवार की शाम को वीर सावरकर वार्ड निवासी उमाशंकर साहू (33 वर्ष) ने घर जाकर छोटे भाई से अपनी वर्दी मांग कर उसे लेकर अपने घर के छत पर पहुँचा, जहां सीढ़ी के पास जाकर चुनरी से गले में फंदा बनाकर उसमें लटक गया। जिसे देख पिता ने चुनरी को काटकर महारानी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि मृतक के 2 छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, वहीं 2 भाइयों में मृतक बड़ा भी है। बीते कई वर्षों से वह पुलिस बैंड दल में शामिल होकर बैंड बजाने का काम करता था।
 


अन्य पोस्ट