बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 मार्च। रविवार सुबह आसना के आगे तमाकोनी इंद्रावती नदी में एक अधेड़ का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। गाँव के कोटवार ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि गाँव के कोटवार चंद्रो राम ने पुलिस को रविवार सुबह 9 बजे के लगभग सूचना दी कि तामाकोनी नदी में एक अज्ञात लाश बह रहा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि लाश पानी में औंधे मुँह थी, सामने का हिस्सा पानी में डूबा हुआ था चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। सरपंच एवं कोटवार एवं आसपास के लोगों से पूछने पर कहां का है, जिसकी कोई भी सूचना नहीं होना बताया गया।
मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए ले गई, वहीं अज्ञात शव की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है।


