बस्तर

बस्तर हाईस्कूल को आत्मानन्द स्कूल बनाने का अभाविप ने जताया विरोध
25-Mar-2022 4:41 PM
बस्तर हाईस्कूल को आत्मानन्द स्कूल बनाने का अभाविप ने जताया विरोध

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा जनभावनाओं को ध्यान रखे सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मार्च। 
बस्तर हाई स्कूल जगदलपुर को आत्मानन्द हिंदी मीडियम में परिवर्तन करने के निर्णय को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्टर बस्तर से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।
अभाविप नगर मंत्री यश ध्रुव ने बताया कि ऐतिहासिक बस्तर हाई स्कूल को वर्तमान में आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल बनाने के लिये काम किया जा रहा है जो कि इस ऐतिहासिक स्कूल के गरिमा को खत्म करने जैसा है। अभाविप ने ज्ञापन में कहा कि इस बदलाव से छात्र वर्ग में एवं उस स्कूल से पूर्व में पढ़ कर निकले छात्रों और समाज में काफी आक्रोश है। बस्तर हाई स्कूल बस्तर की काफी पुरानी स्कूल है और बस्तर की पहचान है।

अभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान ने कहा कि बस्तर हाई स्कूल  यथावत रखा जाए और आत्मानंद हिंदी मीडियम नव निर्माण भवन में संचालित किया जाए, जिससे बस्तर हाई स्कूल की गरिमा बनी रहेगी, यदि जनभावनाओं के विपरीत सरकार निर्णय लेकर आत्मानंद किया जाएगा तो अभाविप छात्र समुदाय के साथ  सडक़ पर उतरकर विरोध के लिये बाध्य होगा, इसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा।
ज्ञापन के दौरान जिला संयोजक कमलेश दीवान, सह संयोजक वरुण साहनी, नगर मंत्री यश ध्रुव, सोनू कश्यप, तीरथ कश्यप उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट