बस्तर

भारत से इराक का रिश्ता एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना-सैयदी हाशिमुद्दीन
20-Mar-2022 8:37 PM
भारत से इराक का रिश्ता एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना-सैयदी हाशिमुद्दीन

104,105

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 मार्च।
इस्लाम धर्म के सूफी गौसे आजम  के 18वें वंशज सैयदी हाशिमुद्दीन अल गिलानी बगदादी अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर बस्तर पहुंचे,  यहां उनका भव्य स्वागत किया गया।  रात 10 बजे स्थानीय जमाल मिल परिसर में गौसुलवरा कॉफेंस आयोजन किया गया था। कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए बस्तर सहित पड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के लोग भी पहुंचे।

कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सैयदी ने कहा कि भारत से इराक का रिश्ता एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना है। भारत के गुजरात राज्य के लोग एक हजार साल पहले गौसे आजम दस्तगीर से मिलने बगदाद आये थे। गौसे आजम भी दो मर्तबा गुजरात जा चुके है.गुजरात के मेमन कौम के लोग दस्तगीर को बेहद प्यार करते थे और दस्तगीर ने भी मेमन को धन और तरक्की बख्शी थी।

उन्होंने मंच मैसेज देते कहा कि मंत्री, विधायक या इस तरह के लोगों को गद्दी पर अल्लाह ने बिठाया है, उन्हें गद्दी पर इसलिए बिठाया गया है कि वे सभी लोगों की सेवा करें और अमन शांति लायें, लेकिन यदि कोई राजनेता ऐसा नहीं करता है तो उसे तत्काल गद्दी छोड़ देनी चाहिये, इस्लाम धर्म अमन, शांति और मोहम्बत बांटने वाला धर्म है।

उन्होंने इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब के एक किस्से को बताते कहा कि मोहम्मद जब भी अपने घर से बाहर निकलते थे तब एक यहूदी औरत उन पर कचरा फेंक देती थी। मोहम्मद रोज घर से निकलते थे और रोज औरत कचरा फे ंकती थी, यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। एक दिन जब मोहम्मद घर से निकले तो औरत ने कचरा नहीं फेंका, मोहम्मद उस औरत के घर पहुंच गये और उससे कहा कि तुमने आज मुझ पर कचरा नहीं फेंका तो मुझे तुम्हारी फिक्र हुई, मन में आया कि कहीं तुम बीमार तो नहीं हो ऐसे में तुम्हारी खैरियत पूछने आ गया। औरत को अपने बर्ताव से पछतावा हुआ।

सैयदी ने कहा कि इस्लाम की असली सीख मोहम्मद साहब के साथ हुई घटना से मिलती है। इसके अलावा उन्होंने बीवी मरियम की इबादत और नबीयों के संबंध में जानकारी दी, वहीं माहे शाबान की बरकतों के बारे में भी बताया। इसके अलावा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के द्वारा गरीबों की मदद के लिए शुरू किये फाउंडेशन को एक लाख ग्यारह हजार रूपये दिया। रविवार को सैयदी  वापस लौट गये।

सैय्यदी को छतीसगढ़ शासन ने राज्य अतिथि का दर्जा दिया हुआ है। उनके स्वागत के लिए विधायक, महापौर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा भी एयरपोर्ट पहुुंचे थे। एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ भी स्वागत के लिए उमड़ पड़ी थी। हजरत जगदलपुर मुस्लिम समाज के सदर हासिम खान के निवास स्थान पर गये और यहां भी लोगों से मुलाकात की। इसके बाद दूसरे दिन भी सैय्यदी शहर के फारूक नवीवाला, एस करीमुद्दीन सहित अन्य लोगों के घरों पर गये और लोगों से मुलाकात की।
 
आईपीएस अंकिता शर्मा को सैयदी ने दी शाल
सैय्यद हाशिमुद्दीन अल गिलानी बगदादी की सुरक्षा में लगी आईपीएस अंकिता शर्मा को खुद सैयदी ने शाल भेंट की। उन्होंने आईपीएस अंकित शर्मा से मुलाकात की और उनसे बात की। इस दौरान हजरत ने कहा कि आप बगदाद नहीं आ पाईं, इसलिए बगदाद यहां आ गया।

दरअसल एयरपोर्ट से निकलते ही सैयदी से मिलने के लिए हजारों लोग उनकी तरफ बढ़ गये। इसके बाद उन्हें कार में बिठाया गया और जब वे कब्रस्तान में उतरे, तब भी हजारों की भीड़ उनसे मिलने बेताब होने लगी थी। इस दौरान आईपीएस अंकिता शर्मा सैय्यदी की सुरक्षा में लगी हुई थीं और उन्होंने भीड़ को दूर करने में काफी मेहनत की थी।


अन्य पोस्ट