बस्तर
बादल एकेडमी में बस्तरिया अंदाज में मनी होली
19-Mar-2022 10:01 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट लिटरेचर बादल एकेडमी आसना में होली का उत्सव बस्तरिया अंदाज में मनाया गया। यहां होली की पूर्व संध्या पर आयोजित होली महोत्सव में शामिल कलेक्टर रजत बंसल ने यहां के लोक कलाकारों के साथ नृत्य का आनंद लेने के साथ ही तुड़बुड़ी बजाकर वाद्य कलाकारों के साथ संगत दी। उन्होंने बस्तरवासियों को प्रेम और उमंग के इस पर्व की बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर यहां कलाकारों द्वारा हल्बी, भतरी, गोंडी में मनमोहक लोकगीत प्रस्तुत किये गए। नानगुर के लोकनर्तकों द्वारा आकर्षक डंडार नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंचल के प्रसिद्ध कलाकार लखेश्वर खुदराम, दिलीप पांडे, अबलेश कुमार, महेंद्र ठाकुर सहित अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होली गीतों पर श्रोता झूमते रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


