बस्तर

सूफ़ी संत के बस्तर आगमन पर स्वागत तैयारी पर चर्चा
12-Mar-2022 9:50 PM
सूफ़ी संत के बस्तर आगमन पर स्वागत तैयारी पर चर्चा

सामूहिक बैठक में समाज के प्रतिनिधियों ने रखे विचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 मार्च।
अंजुमन इस्लामियां कमेटी जगदलपुर के द्वारा आज मस्जिद परिसर में सभी समाज प्रमुखों, विभिन्न संगठनों और नगरवासियों की एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सूफ़ी संत के जगदलपुर बस्तर आगमन पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ कॉमर्स, जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए और सभी ने अपने-अपने विचारों से सभा को अवगत कराया।

सभी ने इस बात की खुशी जाहिर की कि ऐसे महान संत का जगदलपुर बस्तर आगमन बहुत बड़ा अवसर है और बस्तर जो कि सभी सामाजिक भावना और प्रेम का क्षेत्र है और यहां सभी धर्म समाज के लोग मिल-जुलकर एक गुलदस्ते की तरह साथ में रहते हैं।

 हम सब मिलकर 19 तारीख को महान सूफी संत के जगदलपुर आगमन पर उनका भव्य स्वागत करेंगे, सभी समाज की तरफ से और नगरवासियों की तरफ से गुरुनानक चौक जगदलपुर में संत का स्वागत किया जाएगा एवं बस्तरवासियों की तरफ से रात्रि में जमाल मिल में होने वाले आयोजन में सभी समाज प्रमुख एकत्र होकर मंच पर भी उनका स्वागत करेंगे एवं उन्हें बस्तर की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे।

 बस्तर में सभी समाज के बीच, सभी धर्म के बीच जो भाईचारा और प्रेम है, वो सदैव बढ़ता रहे, ऐसा आशीर्वाद सूफी संत से चाहेंगे।


अन्य पोस्ट