बस्तर

असम के युवक ने मेकाज में तोड़ा दम, कुछ दिन से था भर्ती
29-Oct-2021 6:33 PM
असम के युवक ने मेकाज में तोड़ा दम, कुछ दिन से था भर्ती

मुंबई से आये छोटे भाई ने जगदलपुर में किया अंतिम संस्कार
12 वर्षों से केरल के टायर कंपनी में कर रहा था काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  29 अक्टूबर।
असम से करीब 15 वर्ष पहले अपने घर को छोडक़र केरल की एक टायर कंपनी में काम करने वाले युवक ने गुरुवार को मेकाज में दम तोड़ दिया, जहां अन्य साथियों ने उसके छोटे भाई को फोन में सूचना दी, जहां मुंबई से पहुंचे भाई में मुक्तिधाम में ले जाकर बड़े भाई का अंतिम संस्कार किया।

पुलिस ने बताया कि असम में रहने वाला दत्ता लाल (34 वर्ष) जो कुछ वर्ष पहले अन्य दोस्तों के साथ असम छोडक़र केरल के एक टायर कंपनी में काम कर रहा था, कई वर्ष के बाद अपने साथी मंगल के साथ जगदलपुर के शिवनिगुड़ा 25 अक्टूबर को आया, आने के कुछ देर के बाद ही दत्ता लाल का स्वास्थ्य खराब होने लगा। उसके साथ आये दोस्तों ने उसे मेकाज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 28 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई, जहां मृतक के फोन से ही दोस्तों में उसके छोटे भाई मिदुल को फोन किया।

 मृतक का छोटा भाई मुंबई के एक फैक्ट्री में काम करता है। भाई के मौत की सूचना मिलते ही वह जगदलपुर आया, जहां उसने बताया कि शव को असम नहीं ले जा सकता, इसलिए शव का अंतिम संस्कार यही करने की बात कही।

मेकाज चौकी में पदस्थ मेजर व आरक्षकों को जब मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल ऊपर अधिकारियों से बात करते हुए मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुक्तांजलि वाहन की मदद से शव को मुक्तिधाम भिजवाया, जहां मृतक के शव का अंतिम संस्कार भाई व दोस्तों के द्वारा किया गया।
 


अन्य पोस्ट