बस्तर

नए नगर पुलिस अधीक्षक पैदल ही निकले निरीक्षण करने
28-Oct-2021 10:13 PM
नए नगर पुलिस अधीक्षक पैदल ही निकले निरीक्षण करने

मेन रोड पर खड़ी 12 वाहन चालकों पर जुर्माना

जगदलपुर, 28 अक्टूबर। शहर में नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक के साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही बोधघाट थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ बुधवार की शाम को कोतवाली थाना से पैदल ही शहर निरीक्षक में निकले, जहाँ सडक़ों के बीचोंबीच वाहनों को खड़ा करने से हो रहे जाम को देखते हुए एक दर्जन वाहनों से समन शुल्क भी लिया गया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही आईपीएस अधिकारी किरण चौहान ने नगर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार की शाम को पैदल ही कोतवाली थाना से शहर निरीक्षण पर निकले, जहाँ मेन रोड में पैदल जाने के दौरान कई लोगों के द्वारा अपनी कारों को बेतरतीब रखने व सडक़ पर जाम की स्थिति को देखते हुए उन्हें समझाते हुए उनका चालान काटा गया, साथ ही पैदल गोल बाजार जाकर वहां की स्थिति को देखने के बाद दुकानदारों के साथ ही वाहन चालकों को जानकारी देने के बाद नया बस स्टैंड पहुँचे, जहाँ बस स्टैंड की स्थिति व वाहनों के बारे में जानकारी लेने के बाद वापस चले गए।


अन्य पोस्ट