बस्तर

लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में राज्योत्सव पर वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता
27-Oct-2021 9:55 PM
लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में राज्योत्सव पर वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता

जगदलपुर, 27 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 31 अक्टूबर को लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय में वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में ग्रंथालय के सदस्यों के  साथ ही जिले के अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे।

लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय के विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी मोहम्मद शोएब अंसारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों का पंजीयन 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता सुबह 10 से और 12वीं कक्षा से उत्तीर्ण एवं महाविद्यालयीन स्तर तक के विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता दोपहर 1 बजे से और 12वीं कक्षा से उत्तीर्ण एवं महाविद्यालयीन स्तर तक के विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।


अन्य पोस्ट