बस्तर

किसान के सीने से गुजरी बैलगाड़ी, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल तक
26-Oct-2021 3:57 PM
किसान के सीने से गुजरी बैलगाड़ी, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 अक्टूबर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के रानसरगीपाल में एक किसान अपने खेत से धान लेने जा रहा था कि अचानक बैल अनियंत्रित होने से किसान के ऊपर से बैलगाड़ी गुजर गई। घायल को 112 वाहन से मेकाज ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि रानसरगीपाल में जाकर पूछताछ करने पर बताया कि अमलसाय वटी  (42 वर्ष) अपने बैलगाड़ी से धान लाने के लिए खेत जा रहे थे, जो बैलगाड़ी के आगे आगे चल रहे थे, कि अचानक बैल बैलगाड़ी के साथ आगे की ओर दौड़े, जिससे अमलसाय गिरने से बैलगाड़ी के नीचे आ गया और चक्का सीने में चढऩे से हड्डी फैक्चर हो गया है, जिसे अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन कोई भी मदद नहीं मिलने पर 112 वाहन में बैठाकर मेडिकल कॉलेज डीमरापाल लाकर भर्ती किया गया।
 


अन्य पोस्ट