बस्तर

लखमा ने वाघा बॉर्डर पहुंचकर शहीदों को किया नमन
03-Oct-2021 7:53 PM
  लखमा ने वाघा बॉर्डर पहुंचकर शहीदों को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 अक्टूबर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने पंजाब प्रवास के दौरान अमृतसर के जलियांवाला बाग तथा वाघा बार्डर पहुंचकर दोनों स्थलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की और वहां की स्थिति से वाकिफ हुए।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित वाघा बार्डर में किस तरह भारतीय सेना ड्यूटी कर रही है और वहां होने वाले सेरेमनी के विषय में जानकारी प्राप्त की। जलियांवाला बाग में अंग्रेज जनरल डायर ने इक_ा हुए लोगों पर अंधाधुन गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी यह सुनकर दीवारों में मौजूद गोलियों के निशानों को भी मंत्री ने देखा।

गुलाम भारत में किस तरह अंग्रेजों ने अत्याचार किया और निहत्थे लोगों का कत्लेआम किया, यह सुनकर मंत्री ने शहीदों को नमन किया, जिनके कारण आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं। इस दौरान उद्योग मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ से गए विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट