बस्तर

बस्तर में तेजी से पैर पसारने लगा फिर से निमोनिया
01-Oct-2021 5:57 PM
बस्तर में तेजी से पैर पसारने  लगा फिर से निमोनिया

मेकाज में 39 में 26 बच्चो में है निमोनिया के लक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अक्टूबर।
कोरोना महामारी के बाद बस्तर में अब तेजी से निमोनिया ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिसके चलते बच्चो की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मेकाज के बच्चा वार्ड में इन दिनों निमोनिया के बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके चलते अभी 39 बिस्तरों में 26 बच्चों में निमोनिया के लक्षण देखे गए हैं।

रोजाना की बात करें तो एक दिन में 10 से ज्यादा बच्चों की भर्ती की जा रही है, इसके अलावा इन बच्चों की उम्र 0 से 14 वर्ष तक में ज्यादातर देखा गया है, जिसमें 5 माह से 1 साल तक के बच्चे ज्यादा पीडि़त है, इसके अलावा अस्पताल में लगातार दवाइयों का टोटा बना रहता है, मरीजों को जब दवाइयों के लिए भेजा जाता है तो समय पर उन्हें दवा भी नहीं मिल पाती है, ऐसे में परिजनों को जगदलपुर से जाकर दवाई लाना पड़ता है, यह परेशानी विगत वर्ष से चली आ रही है। 

मेकाज के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुरूप साहू का कहना है कि सामान्य रूप से होने वाला सर्दी, खांसी, बुखार के चलते यह वायरस धीरे धीरे बढ़ रहा है, जिसके कारण बच्चो में संख्या में वृद्धि हो रही है। बच्चों में इस वायरस को रोकने के लिए कोई भी प्रकार से होने वाले सर्दी खासी पर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाने की बात कही गई है।

 


अन्य पोस्ट