बस्तर

जगदलपुर, 30 सितंबर। परचनपाल के एनसीसी कैप में इन दिनों 246 बच्चोंं को अलग -अलग तरह की ट्रेंनिग दिया जा रहा है, जिसमे बच्चो के द्वारा पूरी उत्सुकता के साथ ही इनकी बारीकियों का भी अवलोकन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में बुधवार को बच्चों को अग्निशमन के बारे में बताया गया।
कैप के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेनिंग में चारामा, माकड़ी, बड़े डोंगर, बोरगांव, इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर, घाटलोहगा के करीब 246 बच्चे आये हुए हंै, जिन्हें 26 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक ट्रेनिंग दिया जाएगा। इस दौरान बच्चों को योगा, परेड के साथ ही मैप रीडिंग से लेकर फायरिंग, एम्बुश, फायर फाइटिंग, ड्रील आदि के बारे में बताया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम में बुधवार को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा एनसीसी कैंप में विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत बाढ़ बचाव के तरीकों एवं अग्नि सुरक्षा के अंतर्गत आग, आग का प्रकार, आग लगने का सिद्धांत एवं आग बुझाने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों से ही आग बुझा कर सफल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्नल संजय चावला, कर्नल अजय धवन, नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।