बस्तर
कीचड़ ही कीचड़, सडक़ पर चलना मुश्किल
23-Sep-2021 5:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बकावंड , 23 सितंबर। बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छोटेदेवड़ा 2 के बीजागुड़ा पारा में ग्रामीण कीचड़ से सनी सडक़ पर चलने को मजबूर हंै।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षों से लगातार सडक़ की समस्या को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, बावजूद इसके भी आज तक सडक़ निर्माण पर प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा सका। गांव की मुख्य सडक़ होने की वजह से लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है, सडक़ खराब होने से कई बार गाडिय़ाँ दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है, पैदल जाने वालों के लिए भी यह सडक़ किसी आफत से कम नही,ं आए दिन इस सडक़ पर कई छोटी घटना होती रहती है। बावजूद इसके भी जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने बैठे हंै।
इस विषय में जानकारी के लिए सचिव भावना ठाकुर को फोन किया गया तो उनके फोन से संपर्क नहीं हो सका।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे