बलरामपुर

गांजा तस्करी, यूपी का आरोपी गिरफ्तार
05-Apr-2023 7:31 PM
गांजा तस्करी, यूपी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 अप्रैल।
पुलिस चौकी वाड्रफनगर ने गांजा की तस्करी करते एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर से 21 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।

पुलिस को 4 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाहरी व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध रूप से भारी मात्रा में बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर बस या अन्य साधन के इंतजार में उप्र की ओर जाने के लिए वाड्रफनगर काष्ठागार के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस को उक्त संदेही की घेराबंदी के लिए रवाना किया गया। वाड्रफनगर काष्ठागार पास मेन रोड पर घेराबंदी कर संदेही तेजमान सिंह (26 वर्ष) सकरा थाना कोतवाली सदर जिला गाजीपुर (उप्र) को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 21 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 2 लाख 11 हजार रुपये को जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट