बलरामपुर

हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा समेत कई आयोजन
04-Apr-2023 8:13 PM
हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा समेत  कई आयोजन

रामानुजगंज, 4 अप्रैल। नगर के मध्य बाजार में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल गुरुवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र मास के पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाए जाने का निर्णय हनुमान मंडल एवं नागरिकों के द्वारा लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हनुमान जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती गुरुवार, 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। भगवान हनुमान का जन्मदिन हनुमान जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार, हनुमान जी को श्रीराम का परम भक्त माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का पाठ करते हुए परिवार के लिए मंगलकामना करनी चाहिए। हनुमान जी हर बुरी शक्ति का नाश कर हर काम में आगे बढऩे में मदद करने वाले होते हैं।

नगर के हनुमान भक्तों के द्वारा मन्दिर प्रांगण में बैठक कर निर्णय लिया गया है कि हनुमान जी का जन्मोत्सव के दिन गुरुवार को सुबह आठ बजे से पूजा अर्चना एवं हनुमान चालीसा का पाठ तथा सुंदरकांड का पाठ तत्पश्चात हवन एवं प्रसाद वितरण कर प्राचीन हनुमान मंदिर में मनाया जाएगा। साथ ही शाम 4 बजे से हनुमान की शोभायात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी, जो पूरे नगर में भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर में समाप्त की जाएगी।
 
नगर के लोगों से हनुमान भक्त एवं हनुमान मंडली ने सभी धर्मप्रेमी, सज्जन, माताएँ बहनों से आग्रह किया है कि उक्त पूजन हवन कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें।


अन्य पोस्ट