बलरामपुर

पंचमुखी हनुमान मंदिर से राम-जानकी शोभायात्रा निकाली
02-Apr-2023 10:08 PM
पंचमुखी हनुमान मंदिर से राम-जानकी शोभायात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर, 2 अप्रैल।
बरियों में रामनवमी के अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण से भव्य राम-जानकी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आतिशबाजी के साथ डीजे सहित सैला नृत्य, ढोल नगाड़ा, मांदर सहित अन्य लोकनृत्य पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियाँ भी शामिल थी।

रामनवमी व हिन्दू नव वर्ष पर बरियों के पंचमुखी हनुमान मंदिर से माँ चंद्रघंटा देवी मंदिर बघिमा तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भगवा पोशाक में महिलाएं, पुरूष व बच्चें शामिल हुए। इस दौरान जगह-जगह ड्रोन कैमरा से फूलों की वर्षा गई। जय-जय श्रीराम के नारों से प्रारंभ शोभायात्रा में हिंदू संगठनों ने भगवान श्रीराम, माता जानकी लक्ष्मण और हनुमान की झांकी तीन वाहनों में निकाली गई।

शोभायात्रा बरियों पुलिस चौकी पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए बघिमा के माँ चंद्रघंटा देवी की मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात समाप्त की गई। शोभायात्रा में लोगों ने अपने अपने घरों की छतों से जमकर पुष्प वर्षा की, साथ ही शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर श्रीराम के जयकारें लगाए।

शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण,जानकी समेत अनेक झाकियां साथ चल रही थी, वहीं बैंड बाजे और डीजे की धुन पर सफेद वस्त्रों में केसरिया साफा धारण किए युवा नाचते झूमते नजर आए। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया व शोभायात्रा में शामिल लोगों में लिए जगह-जगह पानी आदि की व्यवस्था की गई थी। 
इस दौरान हिंदू संगठन के पदाधिकारी, नगरवासी, ग्रामवासी हजारों की संख्या में उपस्थित थे, वहीं भव्य शोभायात्रा को देखते हुए बरियों चौकी प्रभारी अमित बघेल स्वयं अपने पुलिस बल के साथ मोर्चा सम्हाले नजर आए और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे।


अन्य पोस्ट