बलरामपुर

सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक रामसूरत को दी विदाई
01-Apr-2023 8:36 PM
सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक रामसूरत को दी विदाई

बलरामपुर,1 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार कक्ष में सहायक उप निरीक्षक रामसूरत कुशवाहा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें ससमाम्न विदाई दी गई।

विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, बलरामपुर ने कहा कि वैसे तो पुलिस के जवान की सेवानिवृत्त की कोई आयु नहीं होती लेकिन व्यवस्थागत स्वरूप में सभी सरकारी कर्मचारी को एक न एक दिन कार्य सेवानिवृत होना पड़ता है। श्री कुशवाहा लगभग 25 वर्ष तक पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत हो रहे हैं। श्री कुशवाहा को नई पारी शुरू करने वाली बहुत-बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट