बलरामपुर

केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का कर रही प्रयास-विकास दुबे
26-Mar-2023 8:18 PM
केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का कर रही प्रयास-विकास दुबे

राहुल की सदस्यता खत्म किए जाने पर कांग्रेस गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर किया सत्याग्रह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,26 मार्च।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद की सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में गांधी चौक में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह में कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष आवाज दबाने का आरोप लगाया।

इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस विकास दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के इशारे पर विपक्ष के नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है जिस प्रकार से राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई निश्चित रूप से विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे की आवाज को दबाने का प्रयास है। 

केंद्र सरकार के इस कदम से पूरे भारत में आक्रोश है। राहुल गांधी के द्वारा जिस प्रकार से लगातार बेरोजगारी महंगाई एवं अडानी का मुद्दा  उठाया उससे ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार का कार्यवाही किया गया। श्री दुबे ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार के द्वारा विपक्ष के दमन के लिए इस प्रकार लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस-जिस राज्य में गैर भाजपा सरकार है, वहां के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है यहां तक कि कई जगह सरकार भी गिराई गई, जो बहुत ही शर्मनाक है लोकतंत्र में इस प्रकार का कृत्य सर्वथा अनुचित है।


अन्य पोस्ट