बलरामपुर

राजपुर-कुसमी मार्ग मरम्मत कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
23-Mar-2023 7:42 PM
राजपुर-कुसमी मार्ग मरम्मत कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

7 दिनों में निर्माण नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी

राजपुर, 23 मार्च। कुसमी मार्ग जाने वाली जर्जर सडक़ की मरम्मत करने के संबंध में ग्रामवासियों ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग,परिक्षेत्र अम्बिकापुर के नाम एसडीएम राजपुर को ज्ञापन सौंपा है।

राजपुर से कुसमी जाने वाली सडक़ अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। सडक़ पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से आये दिन लोग सडक़ हादसे के शिकार हो रहे हैं। राजपुर से कुसमी जाने वाली मुख्य सडक़ नगर से सटे बुढ़ाबगीचा में हालात ऐसे हैं कि वाहन चालक बड़ी मुश्किल से अपने वाहन निकाल पाते हैं। इस सडक़ में यातायात का दबाव इतना है कि आये दिन दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है। हालांकि सडक़ मरम्मत हेतु कार्य चालू है, परंतु ठेकेदार की सुस्त कार्य प्रणाली से ग्रामीण अब आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

इस संदर्भ में बुढ़ाबगीचा के ग्रामवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप 7 दिनों में सडक़ मरम्मत की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि राजपुर कुसमी मार्ग में 6 किलोमीटर तक जो पूरी तरह से आबादी क्षेत्र है, जहाँ मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं तथा आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। धूल एवं मिट्टी के उडऩे से बूढ़े एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। दुर्घटना की आशंका है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए उक्त मार्ग का मरम्मत किया जाना अति आवश्यक हो गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त आवेदन पर विचार करते हुए तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाये, अन्यथा आज दिनांक से 7 दिवस के पश्चात् ग्रामवासी उग्र आन्दोलन एवं चक्काजाम करने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं प्रशासन की होगी। इस दौरान सुरेश सोनी पार्षद पुरन चंद जायसवाल संतोष सोनी राजेश यादव विकास ठाकुर सहिय अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट