बलरामपुर
कुसमी, 20 फरवरी। विकासखंड कुसमी के अंबाटोली मदगुरी में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। हर साल की भांति इस वर्ष भी राजेंद्र प्रसाद भगत की अगुवाई में भंडारा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महाप्रसाद भगवान शिव को अर्पित कर महा प्रसाद के रूप में हजारों श्रद्धालुओं को बांटा गया। इस महाप्रसाद के रूप में भंडारे को सर्व समाज द्वारा मिलकर दिया गया, जिसमें गोवर्धन राम, किशुन, रामसाय, ओपी सोनवानी, नईम, काली, बलराम सिंह, अनंत सर, जवाहिर लकड़ा, सुनील पन्ना, शिव शंकर, नेमा, आशुतोष श्रीवास, विक्रांत, गोवर्धन, श्यामदेव, सुनील नाग, पंचन, आकाश भगत, उत्पल, मुनेश्वर, राखी, अंजली, सुमित्रा, एवं सौरभ कुमार के सहयोग से भंडारे के रूप में महाप्रसाद श्रद्धालुओं को बांटा गया। साथ ही सर्व समाज द्वारा क्षेत्र के जनता की सुख-समृद्धि की कामनाओं के साथ क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की बधाई दी गई।


