बलरामपुर
मां महामाया हिंदू स्वाभिमान जागरण पदयात्रा निकाली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 19 फरवरी। अखिल भारतीय संत समिति के द्वारा मां महामाया हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा आज नगर के वार्ड क्रमांक 9 में कन्हर नदी के तट पर स्थित मां महामाया मंदिर से स्वामी परमात्मानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ललित मखीजा, विहिप के गोपाल प्रसाद रौनियार, लल्लन कुशवाहा, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुभाष जायसवाल सुनील गुप्ता, माँ महामाया संत यात्रा प्रभारी अमित श्रीवास्तव सहित नगरवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर जय श्रीराम के जयकारे के साथ निकाली गई।
इस अवसर पर स्वामी परमात्मानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि जात-पात, ऊंच-नीच, छुआछूत को खत्म करना है। हम सभी भारत मां की संतान हैं। पूरे देश में हिंदुत्व का जागरण हो एवं भारत हिंदू राष्ट्र बने, इसी संकल्प के साथ हम सब पदयात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं। भारत की संस्कृति की रक्षा हो, पाश्चात्य संस्कृति का विरोध हो, इसके लिए हम सब जनजागृत कर रहे हैं।
यात्रा प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि धर्मांतरण बंद हो, गौ हत्या बंद हो के मुद्दे पर संतों की उपस्थिति में रामानुजगंज के मां महामाया मंदिर से मां महामाया हिंदू स्वाभिमान जागरण पदयात्रा आज से निकाली गई।
इस दौरान कन्हैया लाल अग्रवाल अरुण केसरी, कृष्णा सिंह, अंकित गुप्ता, जुगुल केसरी, धर्म प्रकाश केसरी अश्वनी गुप्ता, अजय यादव, मेंहीलाल आयाम, मोहन गुप्ता, पिंटू गुप्ता, अमरदीप मिंज, आकाश तिवारी,बिट्टू चौबे मां महामाया हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा मां महामाया मंदिर से निकलने के बाद नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होकर निकली।इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर संत पद यात्रा का स्वागत किया एवं संतों का आशीर्वाद लिया। पदयात्रा नगर के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची जहां सभी संत हनुमान मंदिर में हुए आरती में सम्मिलित हुए वहीं भारत माता चौक पर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।


