बलरामपुर

भाजपाइयों ने किया चक्काजाम, राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना
17-Feb-2023 7:51 PM
भाजपाइयों ने किया चक्काजाम, राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 17 फरवरी। नगर के अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड के पास शास्त्री चौक पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर निर्धारित प्रदेशव्यापी चक्काजाम आंदोलन भाजपा मण्डल रामानुजगंज एवं सनावल मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम की अगुवाई में किया गया।

ज्ञात हो कि बस्तर संभाग में 1 सप्ताह के अंदर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष समेत 3 भाजपा नेताओं की नक्सलियों ने हत्या की है, जिसके विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर निर्धारित प्रदेशव्यापी चक्काजाम आंदोलन के तहत बस स्टैंड शास्त्री चौक में रामानुजगंज एवं सनावल मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दोपहर 2 से 4 बजे तक किया गया।

पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि असंवेदनशील भूपेश सरकार को गहन निद्रा से जगाने के लिए चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन आज के दिन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी के तहत हम सभी लोग भी यहां पर चक्काजाम कर रहे हैं।

श्री नेताम ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस सरकार के राज में अत्याचार, अन्याय, नक्सलियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि पूरे प्रदेश की जनता परेशान हो गई है, साथ ही साथ पूरे प्रदेश में फर्जी जमीन का बड़े स्तर पर खेल चल रहा है। गरीबों के जमीन को लूट लिया जा रहा है। आज मैं यहां पर सबके सामने यह बता रहा हूं कि इस सरकार में इन लोगों के विरुद्ध अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो कोई बात नहीं। आने वाली भाजपा की सरकार में इस क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स गठित कर इन जमीन के दलालों के ऊपर जांच बैठाई जाएगी और इनकी जगह शहर में नहीं जेल में होगी और इनके साथ साथ आज जो यहां पर प्रशासनिक अधिकारी चाहे वह तहसीलदार हो रजिस्ट्री अधिकारी हो या अन्य सभी जो इसमें शामिल हैं सब के विरुद्ध जांच कर इन पर कार्यवाही की जाएगी।

चक्काजाम आंदोलन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप तिवारी, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता , वरिष्ट भाजपा नेता  कन्हैयालाल अग्रवाल , जिला पंचायत सदस्य  राजेश यादव , वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण केशरी , भाजपा जिला मंत्री  मुंद्रिका सिंह , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री  शैलेश गुप्ता , रामानुजगंज मण्डल अध्यक्ष  शर्मिला गुप्ता, मोहन गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता सहित समस्त स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल रहे।


अन्य पोस्ट