बलरामपुर

एसपी के खिलाफ कांग्रेस विधायक धरने पर, मारपीट के आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में घुमाने की मांग
16-Feb-2023 5:56 PM
एसपी के खिलाफ कांग्रेस विधायक धरने पर, मारपीट के आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में घुमाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर (सरगुजा),16 फरवरी।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक बृहस्पत सिंह पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए हैं। धरनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी उन्हें सड़क से हटने के लिए मान-मनुहार कर रहे हैं। उनके धरने के कारण यातायात भी बाधित हो गया है।

दरअसल अंबिकापुर के कुछ असामाजिक तत्व कल रात लगभग 10:00 बजे बलरामपुर पहुंचे थे। उन्होंने यहां आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की और भाग गए। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

विधायक बृहस्पत सिंह ने मांग की है इन आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में घुमाया जाए, ताकि लोगों में दहशत कम हो। यह मांग नहीं मानी गई है। धरना स्थल पर उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं जो पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। शाम 4:00 बजे तक धरना समाप्त नहीं हुआ था, जबकि पुलिस अधीक्षक भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। उनके नीचे के अधिकारी विधायक से धरना समाप्त करने का आग्रह कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट