बलरामपुर
रामानुजगंज, 14 फरवरी। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 13 में पहाड़ी पर बकरी चराने गया नाबालिग ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया।
चिकित्सकों के मुताबिक सोनू आयाम 50 फीसदी जल चुका है, वहीं इस घटना में अजय कोरवा नाम के युवक का हाथ भी आंशिक रूप से झुलस गया है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सोनू आयाम (16 वर्ष) निवासी वार्ड 13 रामानुजगंज बकरी चराने के लिए बटालियन कैंप के पीछे पहाड़ी पर गया हुआ था। घटना हुई मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन बर्न यूनिट की सुविधा नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सुशील नायक एसडीओपी एन के सूर्यवंशी और रामानुजगंज थाना प्रभारी संतलाल आयाम भी झुलसे युवक को देखने अस्पताल पहुंचे। युवक के परिजनों से चर्चा कर बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की।
बीडीएस की टीम कर रही जांच
इस मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिस को इस घटना सूचना मिली थी। पुलिस की पहल पर तत्काल घायल सोनु आयाम को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद बम डिस्पोजल स्कवॉयड की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है पूरे क्षेत्र की सघन जांच किया जा रहा है।


