बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 फरवरी। एक ही रात में चोरों ने 7 घरों के ताले तोड़े। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। नगर में हो रही सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में दहशत है।
बताया जाता है कि 30 जनवरी की दरमियानी रात में हुई चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी में कैद भी हो गई, परंतु उसके बाद भी पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच पाए, वहीं 4 दिन पूर्व नगर के वार्ड क्रमांक 13 निवासी व्यवसाई राजेंद्र ठाकुर के पुत्र के शादी के दौरान बारात निकासी के बाद 82,000 की चोरी हो गई, परंतु इस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिस प्रकार से सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं नगर में हो रही है। लोगों में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि 30 जनवरी की दरमियानी रात में चोर नगर के वार्ड क्रमांक 15 के बेचन कुशवाहा के घर से पंखा, सुदामा कुशवाहा के यहां से 23 हजार रुपये नगद एवं 25 हजार के जेवर चोरी किए थे। वहीं प्रतिष्ठित व्यवसाई सुरेंद्र गुप्ता के दुकान में भी घुसे थे, जहां 2.13 बजे चोर सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गए। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध भी किया।
इस संबंध में एसडीओपी एम के सूर्यवंशी ने कहा कि सीसीटीवी का फुटेज मिला है। लगातार चोरों को पकडऩे के लिए पतासाजी की जा रही है, जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


