बलरामपुर

अवैध तरीके से बूचडख़ाना ले जाते 6 मवेशी बरामद
08-Feb-2023 7:44 PM
अवैध तरीके से बूचडख़ाना ले जाते 6 मवेशी बरामद

चलती गाड़ी से कूदकर भागे तस्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 फरवरी।
बीती रात पुलिस ने स्कार्पियो में भरकर अवैध तरीके से बूचड़ खाना ले जा रहे 6 मवेशियों को जब्त किया है। मवेशी तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चलती वाहन से कूदकर भागने में कामयाब रहे।

पुलिस के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग के वाहन में चालक द्वारा मवेशियों को बुचड़ खाना झारखण्ड ले जा रहा था। सूचना पाते ही पुलिस ग्राम कोटागहना पहुंची तो पाया कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो तेज रफ्तार गति से आ रही थी, जिसे रोकने पर वाहन चालक नहीं रोका। पुलिस ने स्कार्पियो का पीछा किया। पुलिस की वाहन देख मवेशी तस्कर सेवारी के पास जंगल के अंदर चलती वाहन से कूदकर भाग निकले।

पुलिस ने जब स्कार्पियो वाहन का तलाशी ली तो स्कार्पियो में मवेशियों को जिसमें 6 नग मवेशी जिसमें 2 गाय, 2 बैल एवं 2 बछिया को क्रूरता पूर्वक सिर-पैर को बांध कर ठूंस कर ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए मवेशियों को थाने ले आई है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश में लगी है।


अन्य पोस्ट