बलरामपुर

शिक्षक फेडरेशन का बेमुद्दत आंदोलन जारी
08-Feb-2023 7:25 PM
शिक्षक फेडरेशन का बेमुद्दत आंदोलन जारी

रामानुजगंज, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चितकालीन आंदोलनआज तीसरा दिन भी जारी रहा।

रामानुजगंज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने कहा कि  भूपेश सरकार आने के बाद राज्य स्तरीय जिला स्तरीय ब्लॉक स्तर विभिन्न चरणों में हम आंदोलन कर चुके हैं।

शासन ने 3 महीने का सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमेटी बनाया था जिसका रिजल्ट आज तक नहीं आया है। इन सब बातों से छुब्ध होकर सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के समस्त सदस्य पदाधिकारी आंदोलन में चले गए हैं संगठन का केवल एक ही मांग है।नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करना सरकार सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि हमारे सरकार आने के बाद सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किया जाएगा सत्ता में 4 साल होने के बाद भी शासन वेतन विसंगति पर कोई पहल नहीं किया है जिससे क्षुब्ध होकर हजारों सहायक शिक्षकों ने आंदोलन का बिगुल हर जिले में बजा दिया है।

प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र गिरि ने कहा है जब तक सरकार हमारे समस्या का हल नहीं करेंगे इस बजट सत्र में वेतन विसंगति दूर नहीं करेंगे तब तक हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। तमाम प्रधान पाठकों से अपील किया है इस आंदोलन में बढ़ चढक़र हिस्सा लें आज प्रधान पाठक बने हैं। सहायक शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है और जल्द ही 20 से 25000 सहायक शिक्षक पदोन्नत होकर शिक्षक बनेंगे उन सभी प्रधान पाठकों से इस आंदोलन में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का अपील किया है। जिलाध्यक्ष देवनारायण गुप्ता ने कहा हमारे छ: ब्लॉक में आंदोलन शुरू हो गया है जब तक सरकार इस बजट सत्र में वेतन विसंगति दूर नहीं करेगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

धरना कार्यक्रम में  जिले के सैकड़ों सहायक शिक्षक के साथ ही प्रांतीय पदाधिकारी रविन्द्र कुमार गिरि  जिला अध्यक्ष देवनारायण गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह, सरोज शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता, बैजनाथ यादव, दिनकर भाई पटेल, हरिकेश भारती छत्रधारी सिंह सूरजदेव यादव आशिष गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संजय मिंज सुनिता गुप्ता, गीता सिंह आदि सैकड़ों मे सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट