बलरामपुर
रक्तदाता सेवा समिति ने किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 फरवरी। नगर की रक्तदाता सेवा समिति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय 100 बिस्तर अस्पताल में आयोजित किया गया। इस दौरान 54 यूनिट रक्तदान युवाओं के द्वारा किया गया, वहीं रक्तदाता सेवा समिति के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट दे सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि व्यवसायी आनंद गुप्ता, विकासखंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ लेखापाल सूर्य प्रताप कुशवाहा, शासकीय अधिवक्ता अविनाश गुप्ता, लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी, प्रदीप केसरी, राजा तिवारी सहित रक्तदाता सेवा समिति के अन्य लोगों के द्वारा विगत 4 वर्षों से खुद रक्तदान कर लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
नगर के रक्तदाता सेवा समिति के लोग अब तक हजारों लोगों से रक्तदान करवा कर उनकी जान बचा चुके हैं। पंजीकृत संस्था रक्तदाता सेवा समिति की चौथी वर्षगांठ पर 100 बिस्तर अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान 54 युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया, जिन्हें हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान को लेकर समाज के सभी वर्गों में उत्साह देखा गया, जहां निजी शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकों शासकीय कर्मचारियों महिलाओं छात्र-छात्राओं पत्रकारों, कुशवाहा समाज के लोगों सहित अन्य लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया।
गृहणी राधा अग्रवाल सहित महाविद्यालय के 6 छात्राओं के द्वारा भी रक्तदान किया गया। पहले जहां रक्तदान के लिए पुरुष ही आगे आते आते थे, वहीं अब महिलाएं भी रक्तदाता सेवा समिति के प्रेरणा से आगे आकर रक्तदान कर रही हैं। राधा अग्रवाल एवं गायत्री परिवार की चंद्रावती देवी ने कहा कि यदि रामानुजगंज में ब्लड बैंक खुलता है तो महिलाएं भी रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहेगी।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में थैलेसीमिया एवं सिकलिन के मरीजों की संख्या को देखते हुए रक्तदाता सेवा समिति के द्वारा विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिससे जिले के सभी थैलेसीमिया एवं सिकलीन मरीजों की रक्त पूर्ति संभव हो सकी।
रक्तदाता सेवा समिति के आनंद गुप्ता एवं सूर्य प्रताप कुशवाहा ने जिला प्रशासन से रामानुजगंज में जल्द ब्लड बैंक स्थापित करने की मांग की, वहीं ब्लड डोनर को लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था करने की मांग की।


