बलरामपुर

इधर हो रही थी शादी उधर चोरों ने सूने घर में की चोरी
07-Feb-2023 8:32 PM
इधर हो रही थी शादी उधर चोरों ने सूने घर में की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 फरवरी।
बीती रात घर में ताला लगाकर परिवार के सदस्या बारात लेकर मांगलिक भवन गए थे, इसी दौरान सूने मकान से चोरों के द्वारा 82 हजार रुपये चोरी कर लिये।  ठीक समय पर घर में घर वालों के आ जाने के कारण जेवर नहीं चोरी कर पाए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 
                                     
बीती रात नगर के वार्ड क्रमांक 13 के व्यवसाई राजेंद्र ठाकुर के बेटे सौरभ ठाकुर का विवाह वार्ड में ही बने पं. दीनदयाल मांगलिक भवन में संपन्न होना था, जो घर से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर है। घर से बारात 8 बजे के करीब निकली और सभी के निकलते-निकलते 8.30 बज गया था। 

10 बजे के करीब जयमाला हो रही थी, वहीं जयमाला का फूल घर के फ्रिज में रखा गया था, जिसे लेने के लिए घर के ही लोग गए तो देखा कि 3 ताला अलमारी सहित स्टोर रूम का टूटा हुआ है जिसके बाद घर के अन्य लोगों की सूचना दी गई तो पता चला कि 82 हजार रुपये जो रखे गए थे उसे चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना के बाद वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची।

बाल-बाल बचा लाखों का जेवर
जिस दौरान घर के लोग जयमाला लेने घर में गए थे, इसी दौरान घर में चोर मौजूद थे एवं जिस आलमारी में लाखों रुपए के जेवर रखे गए थे उसे खोलने की जुगाड़ में थे, परंतु ठीक समय पर घर में घर वालों के आ जाने के कारण वह भनक पाकर वहां से फरार हो गए।

सिर्फ रुपए एवं जेवर ले जाने के थे फिराक में
चोरों के द्वारा रूम में घुसकर कपड़ों से भरे बैग में से कपड़े को निकाल कर इधर-उधर फेंक दिया गया, वहीं उसमें पैसे की तलाश की गई वहीं जेवर भी खोज रहे थे परंतु वे सिर्फ पैसे ले जाने में सफल हो पाए।


अन्य पोस्ट