बलरामपुर
हत्या या आत्महत्या, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 4 फरवरी। ग्राम झींगों में प्रेमिका की प्रेमी के घर में फांसी पर लटकी लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाँच में जुटी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या है या आत्महत्या।
घटना झींगों के कुम्हार पारा की है, जहाँ ग्राम कर्रा के पतरातू निवासी 22 वर्षीय अंजली नगेशिया बीती रात प्रेमी के घर के म्यार में दुपट्टा से फांसी पर लटकी मिली। जब उसका प्रेमी रात्रि 1.30 उठकर देखा तो युवती कमरे में नहीं थी। बगल के कमरे में गया तो देखा कि म्यार में अपने दुपट्टे से लटकी हुई थी। जिसके बाद उसने अपने घर वालों को उठाया और तत्काल उसे नीचे उतारा तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि युवती के पिता छह माह पहले लडक़ी की शादी बलरामपुर में तय कर दिया था। जब युवती को मालूम हुआ तो उसने शादी करने से मना कर दिया और अपने प्रेमी सूर्या कुम्हार के यहां जाकर रहने लगी। जिसके बाद लडक़ी के पिता ने प्रेमी के घरवालों से कहा कि बलरामपुर जहाँ शादी तय की गई थी, उस लडक़े वालों ने खानपान में 50 हजार रुपए खर्च किया था। जब शादी टूट गया तो खानपान में जो पैसा खर्च हुआ था वो पैसा वापस मांग रहे है। इसी बात को लेकर रविवार को सामाजिक बैठक होना था, जिसे लेकर युवती ज्यादा परेशान थी।
पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या है या आत्महत्या।


