बलरामपुर
किस्मत कॉलेज में वार्षिक उत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 फरवरी। नगर के वार्ड क्रमांक 1 में संचालित किस्मत कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जिला पंचायत सीईओ रैना जमील, बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के. देवांगन, किस्मत कॉलेज की अध्यक्ष शीला सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य अमरदीप सिंह, डॉ अमरेश सिंह के उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के भी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।
जिला पंचायत के सीईओ रैना जमील ने कहा कि किसी भी स्थिति में हार न माने अपना वैल्यू आप खुद बनाएं। आप सब की प्रतिभा को आपके शिक्षक निखारते हैं। कोशिश करना कभी नहीं छोडऩा चाहिए कभी भी हतोत्साहित या निराश होने की जरूरत नहीं है। जो आप लक्ष्य बना लेंगे वह लक्ष्य आपका जरूर पूरा होगा। बशर्ते आप पूरे मनोयोग से उसमें लग जाए।
बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एन के देवांगन ने कहा कि किस्मत कॉलेज के द्वारा कम समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियां संचालित हो रही हैं जो निश्चित रूप से इसका लाभ दूरस्थ अंचल के छात्र छात्राओं को मिल रहा है।

किस्मत कॉलेज की अध्यक्ष शीला सिंह ने कहा कि कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा हमारे ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को मिल सके, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत है। किस्मत कॉलेज का लगातार प्रयास है कि बेहतर से बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकद, बौद्धिक गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो ताकि छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो।
इस दौरान किस्मत कॉलेज की प्राचार्य सनबीना खातून, मंडी अध्यक्ष जमुना सागर सिंह, पार्षद अशोक जयसवाल, संजीव गुप्ता,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, एल्डरमैन अभिषेक सिंह कौशल जयसवाल, रूपवंती जैस्वाल, ज्ञानती गुप्ता, सविता सिंह, राहुल जीत सिंह, मंगलेश प्रजापति, संतोष गुप्ता अजय गुप्ता, विनोद तिवारी, रिपु जीत सिंह, नन्हे लाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एक से बढक़र एक प्रस्तुति की जमकर हुई सराहना
किस्मत कॉलेज के प्रथम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान एक से बढक़र एक प्रस्तुति देख लोगों का मन मोह लिया। एकल नृत्य सामूहिक नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए।


