बलरामपुर
क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रिय, विभाग को दे रहे चकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 3 फरवरी। ग्रामीणों की शिकायत पर राजपुर एसडीएम ने तहसीलदार और पटवारी को भेज कर अवैध लकडिय़ों को जब्त कर कार्रवाई की है।
बलरामपुर जिले के राजपुर, पस्ता और शंकरगढ़ के क्षेत्रों से लगातार अवैध रूप से लकडिय़ों की तस्करी हो रही है। बताया जाता है कि सरगुजा में संचालित कई आरा मिलों के लिए क्षेत्र से ही लकडिय़ां भेजी जाती है। क्षेत्र में लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर इस कार्य को अंजाम देते हैं। तस्कर एक परमिशन के जरिए क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से पेड़ों की कटाई कराते हैं और आसानी से उन्हें आरा मिलों तक पहुंचा देते हैं। यह खेल बेहद लंबे समय से खेला जा रहा है।
राजपुर, बासेन और शंकरगढ़ में वन विभाग का कार्यालय है, फिर भी बड़ी आसानी के साथ तस्कर क्षेत्रों से पेड़ों की कटाई कर लकडिय़ां तस्करी करते आ रहे हैं। यहां तक की राजपुर-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर बने ग्राम चांची वनोपज जांच नाका से भी इनके वाहन आसानी से पार हो जाते हैं।
ग्रामीणों के द्वारा अवैध लकडिय़ों की तस्करी की शिकायत आने लगी, तब राजपुर एसडीएम चेतन साहू ने तहसीलदार और पटवारी को भेज कर कुछ अवैध लकडिय़ों को जब्त कर कार्रवाई की है।
एसडीएम राजपुर चेतन साहू ने कहा कि लकड़ी कटाई की सूचना मिलने पर पटवारी को जांच हेतु भेज गया था। कटा हुआ लकड़ी का पंचनामा कर जब्ती की कार्रवाई कर ग्राम पंचायत के सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है। वन विभाग को प्रतिवेदन भेज कर जब्त की गई लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा।


