बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 फरवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनुविभागीय अधिकारी एसके सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राकेश पांडे व बलरामपुर के अनुविभागीय अधिकारी आशीष मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। विदाई समारोह में एस के सिंह को शाल श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए सभी ने उनके बेहतर कार्यकाल की एक स्वर में प्रशंसा की।
एसके सिंह ने शासकीय सेवा की शुरुआत 8 फरवरी 1988 से मंडला से प्रारंभ की थी, वहीं हुए 1990 में रामानुजगंज में पदस्थ हुए थे। सन 2009-10 में सर्वश्रेष्ठ उप अभियंता का पुरस्कार कमिश्नर द्वारा प्रदान किया गया था। उनके कार्यकाल में कई उपलब्धियां को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों ने याद किया।
विदाई समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने उनके अच्छे व्यवहार कार्यकुशलता की जमकर सराहना की। कहा कि लंबे कार्यकाल के बाद भी कभी उन पर कोई दाग नहीं लगा, जो हम सब कर्मचारियों के लिए प्रेरणा है।
इस दौरान किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे, उप अभियंता विजय कुमार पावले, शंभू गुप्ता अजय यादव, अंकुर गुप्ता, हेमंत साहू सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


