बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 फरवरी। सीए सौरभ जायसवाल ने केंद्रीय आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में विशेष रूप से मध्यमवर्गीय नागरिकों को राहत दी गई है, जिसमें 7 रूपए लाख तक की आय पर आयकर नहीं लगेगा एवं 7 लाख से अधिक की आय पर टैक्स दरों में कटौती की गई है। महिला सम्मान बचत पत्र लाया गया है जिसमें 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। कोरोना की वजह से प्रभावित एमएसएमई को राहत प्रदान की जाएगी, रेलवे में 2.40 लाख करोड़ का पूंजीगत निवेश किया जाएगा, एकलव्य विद्यालयों में 38000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। डीजी लॉकर को एमएसएमई एवं कंपनियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले वर्ष की तुलना से 66 प्रतिशत अधिक खर्च किया जाएगा। आसानी से व्यवसाय किया जा सके इसके लिए अलग-अलग कानूनों के 39000 से अधिक प्रावधानों में संशोधन किया जाएगा।


