बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,27 जनवरी। विशाखापट्टनम में सोतोकन कराटे डु इंडिया एवं महिरा सोतोकन कराटे डु इंडिया के तत्वधान में 6 वां इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 3 से 5 फरवरी को हो रहा है, जिसमें बलरामपुर रामानुजगंज जिले से 8 ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों का चयन हुआ था, परंतु वे आर्थिक परेशानी के कारण नहीं जा पाए थे। इसकी जानकारी विधायक बृहस्पत सिंह को मिली तो उन्होंने खिलाडिय़ों को 50 हजार का चेक इंटरनेशनल कराटे में भाग ले सकें, इसके लिए प्रदान किया।
6 वां इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 में शामिल होने के लिए बलरामपुर रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर के विकास दोहरे, करिश्मा यादव, प्रेम शंकर भारती रामचंद्रपुर के देवराज जगते, लावा के अनीता माझी, नेहरू नगर केना मंडल, बलरामपुर के प्रीति कुशवाहा, वाड्रफनगर सोनम पटेल सम्मिलित होंगे।
खिलाडिय़ों ने कहा कि हम लोग विशाखापट्टनम में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में शामिल होना संभव आर्थिक कारण से नहीं था हम लोगों ने उम्मीद छोड़ दी थी। परंतु हम लोग जैसे ही विधायक बृहस्पत सिंह को अपनी परेशानी बताई तो तत्काल उनके द्वारा आज पचास हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई, जिससे हमारा वहां जाना संभव हो पा रहा है। सभी खिलाडिय़ों ने विधायक का धन्यवाद किया। विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास है कि हमारे विधानसभा के होनहार जो पढ़ाई में हो या खेल के क्षेत्र में हो और आर्थिक कारण से पढ़ नहीं पा रहे हो या खेल नहीं पा रहे हो उनकी मैं हरसंभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर हूं। मुझे आज बहुत खुशी हुई कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में सम्मिलित होंगे उन्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाए है।


