बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 जनवरी। पूरे प्रदेश में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम की स्थापना पश्चात् इस प्रदेश के समस्त जिलों में लीगल एड डिफेंस कौंसिल कार्यालय का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा तथा न्यायमूर्तिगण एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वीडियों कान्फे्रंस कक्ष से वर्चुअल/आनलाईन किया गया।
इसी क्रम में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज सिराजुददीन कुरैशी की अध्यक्षता में आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज के अंतर्गत स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय का वर्चुअल/आनलाईन उद्घाटन में इस जिले के समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण शामिल हुए। उद्घाटन समारोह पश्चात् अध्यक्ष ने कहा कि, निश्चित ही इस जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना से अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धन लोग को भी विशेषज्ञ एवं अनुभवी अधिवक्ता की सेवा मुफ्त में प्राप्त हो सकेगी। जिससे नालसा एवं सालसा के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकेगा।
विदित हो कि इस जिले में चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के रुप में संजय कुमार गुप्ता, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के रुप में विपिन बिहारी सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल के रुप में अख्तर अली एवं सुजय कुमार मंडल कार्य करेंगे।
उक्त उद्घाटन समारोह में प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आशीष पाठक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायालय/पॉक्सो कोर्ट), मधुसूदन चंद्राकर, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंकज आलोक तिर्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती रेशमा बैरागी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सभी कौंसिल एवं इस जिले के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे।


