बलरामपुर

पहली बार हो रहे कराह पूजन को लेकर यादव समाज में उत्साह
20-Jan-2023 8:06 PM
पहली बार हो रहे कराह पूजन को लेकर यादव समाज में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 जनवरी।
सर्व यादव समाज एवं ग्राम वासियों के द्वारा कराह पूजा गोविंद भगत के सानिध्य में  महा आयोजन ग्राम विजयनगर के बाकी नदी के तट पर आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए व्यापक स्तर में तैयारियां कई दिन पूर्व से की जा रही है।क्षेत्र में पहली बार हो रहे कराह पूजन को लेकर यादव समाज के लोगों में एवं ग्रामवसियों में में भारी उत्साह है।

  उक्तआशय की जानकारी देते हुए यादव समाज के नरेश यादव ने बताया कि क्षेत्र में पहली बार कराह पूजन का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए बाकी नदी के तट पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है आयोजन में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग एवं ग्राम वासी उपस्थित रहेंगे उक्त पूजा गोविंद भगत के द्वारा किया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि कराह पूजन का महाआयोजन हो ही रहा है वही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।

 आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्सुकता है। नरेश यादव ने बताया कि कराह पूजा यादव समाज के द्वारा कराए जाने वाला प्रमुख पूजा है। जो क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि के लिए कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट