बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 जनवरी। सागर फाउंडेशन के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में प्रारंभ हुए पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। 1501 श्रद्धालुओं के द्वारा कलश उठाया गया। महंत डॉ. प्रज्ञा भारती के उपस्थिति में आयोजित कलश यात्रा बाजे गाजे राधा कृष्ण की झांकी के साथ भव्य रुप से निकाला गया। इस दौरान कलश यात्रियों के साथ बड़ी संख्या में नगरवासी भी सम्मिलित हुए।
नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सागर फाउंडेशन के प्रमुख रमन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर में लंबे समय के बाद हो रहे विविध धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर नगर के धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है। कलश यात्रा राम मंदिर कन्हर नदी से जल उठा कर प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख चौक चौराहे होते पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में जाकर समाप्त हुई इस दौरान जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ नगरवासियों के द्वारा स्वागत किया गया।
पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ मां महामाया मंदिर के बगल में स्थित गायत्री मंदिर में संपन्न होगा वही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में आयोजित हो रहा है प्रतिदिन महंत डॉ प्रज्ञा भारती के मुखारविंद से भागवत कथा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कहीं जाएगी।
भगवा झंडे से पटा शहर
नगर में एक साथ हो रहे विविध धार्मिक आयोजन को लेकर नगर का माहौल भक्तिमय हो गया है वही नगर के सभी चौक चौराहे मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर भगवा झंडों से शहर पट गया है।


