बलरामपुर

100 बिस्तर अस्पताल को स्वरूप देने युद्ध स्तर पर काम
12-Jan-2023 7:00 PM
100 बिस्तर अस्पताल को स्वरूप देने युद्ध स्तर पर काम

मुख्यमंत्री कल करेंगे शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,12 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 14 जनवरी को आगमन के पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को में 100 बिस्तर अस्पताल का स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। आर्थो ओटी एवं गायनी ओटी काम करीब-करीब पूर्णता की ओर है, वहीं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव तिवारी की भी नियुक्ति 100 बिस्तर अस्पताल के लिए कर दी गई व जिला चिकित्सालय बलरामपुर में पदस्थ निश्चितेना विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण चैतन्य को भी अस्थि रोग विशेषज्ञ से समन्वय स्थापित कर ओटी प्रारंभ कराए जाने के लिए आदेशित किया गया है। ओटी टेक्निशियन के लिए विवेक कुमार तिवारी एवं बालकृष्ण शुक्ला की की भी नियुक्ति 100 बिस्तर अस्पताल के लिए कर दी गई है। 100 बिस्तर अस्पताल प्रारंभ किए जाने को लेकर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि विधायक बृहस्पत सिंह की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर किया जाना  बजट में सम्मिलित किया था जिसके बाद लगातार विधायक बृहस्पत की पहल पर अब 100 बिस्तर अस्पताल  क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए समर्पित होगा। आर्थो ओटी एवं गायनी ओटी का कार्य पूर्णता की ओर है वही ओटी के लिए एनीथीशिया मशीन, मॉनिटर, काटरी मशीन,ओटी  ओटी लाइट सहित अन्य जरूरी उपकरण आ गए हैं। वहीं पूरे अस्पताल परिसर को 100  बिस्तर के के लिए संवारा जा रहा है।  

नगर के वार्ड क्रमांक 9 निवासी जसीम मंसूरी ने कहा कि रामानुजगंज एवं पूरे क्षेत्र के लिए बहुत खुशी की बात है कि 100 बिस्तर का अस्पताल रामानुजगंज में हो गया। अब हम लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने इसके लिए विधायक बृहस्पत सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया। यहां 100 बिस्तर होना हम लोगों का सपना सच होने के समान है।

ग्राम भवरमाल के रामबली सिंह ने कहा कि विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा जिस प्रकार से चिंता करके रामानुजगंज में 100 बिस्तर का अस्पताल करवाया वह निश्चित रूप से बहुत ही प्रशंसनीय है स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में रामानुजगंज में 100 बिस्तर अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा।

ग्राम नगरा के हरिहर कुशवाहा ने कहा कि पहले हम लोगों को ऑपरेशन एवं इलाज के लिए गढ़वा डालटेनगंज, अंबिकापुर जाना पड़ता था परंतु रामानुजगंज में 100 बिस्तर अस्पताल होने से हम लोगों को स्वास्थ्य की कई सुविधाएं एक साथ मिलना प्रारंभ होगी यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। शिक्षक प्रदीप चौबे ने कहा कि लंबे समय से रामानुजगंज में 100 बिस्तर अस्पताल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो अब बड़ी सौगात के रूप में हम लोगों को मिल रही है। रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल होने से पूरे क्षेत्रवासियों में हर्ष है। श्री चौबे ने त्वरित पहल कर 100 बिस्तर अस्पताल कराए जाने को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह की प्रशंसा की।


अन्य पोस्ट