बलरामपुर
विधायक -आईजी ने तैयारियों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,9 जनवरी। बलरामपुर जिले के तातापानी महोत्सव 2023 की तैयारियां तेज हो गई है। आगामी 14 से 16 जनवरी तक इस महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है,वहीं तातापानी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह, सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तातापानी पहुँचे थे।
ज्ञात हो कि बलरामपुर जिले के तातापानी में मकर सक्रांति पर्व पर तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
तातापानी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि इस वर्ष महोत्सव में जिले के कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने वाले हंै।
ज्ञात हो कि जिले के इस एकमात्र महोत्सव के लिए जिला प्रशासन ने कार्ययोजना बनाकर तैयारी की है। महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे व तीसरे दिन संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत तातापानी महोत्सव में शिरकत करेंगे। वहीं पुलिस ने भी तातापानी महोत्सव में सुरक्षा की पर्याप्त तैयारियां कर ली है,जिसका जायजा लेने खुद रेंज आईजी पहुँचे थे।


