बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 31 दिसंबर। शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल किसान कांग्रेस जिलाधक्ष विकास दुबे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर बी सोनवानी की मौजूदगी में किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता आरके पटेल लोक अभियोजक अविनाश गुप्ता भी सम्मिलित हुए थे ।
गत 24 से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर में उद्घाटन प्राचार्य डॉ सोनवानी एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, विकास दुबे, पत्रकार विकास केशरी, सनोज दास के करकमलों से हुआ था। कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार खैरवार के निर्देशन में स्वयं सेवक सेविकाओं द्वारा प्रभातफेरी के माध्यम से एवं लोगों से मिलकर उनको स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
सरपंच के सहयोग से स्वयं सेवकों ने मिलकर रेत बालू ईंट ढोकर प्राथमिक शाला पुरुषोत्तमपुर में बरामदा सह मंच का नि:शुल्क निर्माण किया। ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर के सभी हैंडपम्प का जीर्णोद्धार किया, नालियों की सफाई की गई। प्राथमिक शाला प्रांगण को प्लास्टिक मुक्त कर छोटे विद्यार्थियों को शिक्षा दी गई। इस शिविर में 51 स्वयंसेवक सेविकाएं शामिल हुए।
स्वयं सेवकों द्वारा ठंड की परवाह किए बिना प्रात: 4 बजे उठकर प्रार्थना कर,योग व्यायाम का नियमित अभ्यास करने के पश्चात प्रभात फेरी के लिए निकलकर लोगों को जागरूक किया गया।
प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा में अतिथि वक्ताओं के द्वारा निर्धारित विषय पर स्वयं सेवकों को शिक्षा प्रदान किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में जिला विधिक साक्षरता पर जागरूक करने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चन्द्रकार उपस्थित रहे। रामचंद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से खंड चिकित्साधिकारी डॉ. हेमंत दीक्षित, डॉ. डहरिया , जगदीश दास का आगमन हुआ। इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश सर्राफ आए।
महाविद्यालय के प्राध्यापक नरेश कुमार जगत ने नागरिक अधिकार, प्रोफेसर एस के धारी ने संविधान पर, श्याम बिहारी यादव, प्रेमचन्द यादव, वेदकुमार पैकरा, वेदराम गायकवाड़, जमान सिंह पैकरा, आदित्य कुमार दास, कपिल साहू, पवन सिंह, प्रोफेसर रंजना रोहित, प्रोफेसर पूनम सांडिल्य, प्रोफेसर गरिमा लकड़ा आदि बौद्धिक परिचर्चा में शामिल हुए।
भूतपूर्व स्वयं सेवकों में मिथलेश यादव, माधव मंडल, संतोष, अनिल यादव, देवन्ती मरावी, सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। शिविर नाक शिवशंकर गुप्ता,शिविर नायिका सुनिता मराबी रही।


