बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 29 दिसंबर। नगरीय निकाय में ग्राम पंचायत नवकी को शामिल किये जाने को लेकर ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर को ज्ञापन सौंप आपत्ति दर्ज की है।
ज्ञापन में कहा गया कि नवकी के ग्रामवासियों द्वारा शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत भवन नवकी में ग्राम सभा का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजपुर विनोद कुमार जायसवाल की उपस्थिति में किया गया था। उक्त बैठक में सभी ने एक मत से नगर निकाय में शामिल नहीं होने प्रस्ताव पारित किया गया था।
उन्होंने कहा कि हमारा पूरा क्षेत्र पूर्णत: कृषि पर आधारित है, जिससे हमारी आवश्यकताएं भी ग्रामीण विकास से सम्बन्धित है। उपरोक्त सभी आवश्यकताओं एवं हितबद्ध प्रभावित न हो, इसलिए हम सभी चाहते हैं कि हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसी भी वार्ड को या पंचायत क्षेत्र को नगर पंचायत क्षेत्र में सम्मिलित न किया जाए। नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल करने से हमें घोर आपत्ति है, हम शामिल नहीं होना चाहते हंै।
गौरतलब है कि शासन के आदेशानुसार नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र के विस्तार हेतु ग्राम पंचायत बूढ़ाबगीचा एवं ग्राम पंचायत नवकी के हिस्सों को जोड़ा जाना है। जिसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
परंतु इन दोनों ही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपना अपना आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत के ग्रामीण पूर्णत: कृषि पर आधारित है और ऐसे में नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल होने से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
तीन दिन पूर्व ही ग्राम पंचायत बुढा बगीचा के सैकड़ों ग्रामीणों ने नगर पंचायत में शामिल किये जाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इस कड़ी में गुरुवार को ग्राम पंचायत नवकी के सैकड़ों ग्रामीणों ने नगर पंचायत में शामिल किए जाने का विरोध प्रदर्शन करते हुएम अनुविभागीय अधिकारी सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।


