बलरामपुर

फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, कई टीमें ले रही हिस्सा
26-Dec-2022 8:02 PM
फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू,  कई टीमें ले रही हिस्सा

कुसमी, 26 दिसंबर। रविवार को पुरानपानी में सबाग क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्य अतिथि इंद्रदेव यादव ने फीता काट कर फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट के विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरानपानी मिशन चर्च के फ़ादर सिमपिलिसयूस कुजर उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया है। स्पर्धा 12 जनवरी तक चलेगी। स्पर्धा में कई टीमें हिस्सा ले रहीं है।

अतिथियों की उपस्थिति में पहला मैच सेरेंगदाग व राजेन्दरपुर के मध्य खेला गया,  जिसमें दोनों ही टीमों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सेरेंगदाग की टीम ने 1-0 से अपनी जीत दर्ज कर दूसरे राउंड में अपनी जगह बनाई।

इस मैच में मुख्य रेफऱी की भूमिका में एकरार अंसारी एवं सहयोगी रेफऱी के रूप में हारून रशिद एवं रहमत अंसारी रहे। 

फुटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन में राजेन्दरपुर सरपंच छतरपाल नगेसिया, उपसरपंच जय प्रकाश नगेसिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामधनी यादव, मनोज़ यादव, सुनील यादव, महफ़ूज अंसारी युवा कांग्रेस नेता सलमान अंसारी, मंसूर अंसारी, महबूब अंसारी, गुपाल नागेसिया, इमरोज राज, एकरार,युवा कांग्रेस से हारून रशीद उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट