बलरामपुर

गाड़ी फाइनेंस कराने के नाम पर लाखों की ठगी, 5 गिरफ्तार
25-Dec-2022 7:42 PM
गाड़ी फाइनेंस कराने के नाम पर लाखों की ठगी, 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर, 25 दिसंबर।
आज गाड़ी फाइनेंस कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले  5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगद एवं मोबाइल एवं कार मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार बलरामपुर थाना के अंतर्गत प्रार्थी केपी ग्राम के मनोज कुमार दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अर्जुन गोप निवासी गुमला झारखंड के द्वारा मलिकार्जुन ट्रेनिंग एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर कंपनी संचालन करता है। प्रार्थी की मुलाकात  चंद्रशेखर तिग्गा के माध्यम से हुई थी, जिसके द्वारा इस कंपनी के बारे में बताया कि कोई भी यदि इस कंपनी से  फाइनेंस कराकर गाड़ी लेना चाहता है तो मुझे बताएं तथा एजेंट की भी जरूरत है। मैं ग्राहकों से 2 पहिया एवं चार पहिया वाहन खरीदने पर 60 फीसदी राशि वाहन के दाम से लेकर उन्हें गाड़ी फाइनेंस करा कर दिला देता हूं इस 40 फीसदी को सब्सिडी देते हुए किस्त कंपनी पटाती है और  एजेंट के द्वारा दो पहिया वाहन में 3 हजार एवं चार पहिया वाहन में 10 से 15 हजार प्रति गाड़ी दिया जाता है।

प्रार्थी इनके झांसे में आकर करीब 42 ग्राहकों का लगभग 40 लाख रुपए अपने बैंक खाता में ले चुका है। अब ग्राहकों के खरीदे वाहनों पर मलिकार्जुन ट्रेनिंग एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर ईएमआई नहीं पटा रहा है। जिस पर  रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों संगीता गोप से 12200, अ रंजीत खलखो से 15000, मोबाइल एवं कपिल देव कातिया के पास 6000 नगद राशि मिली। पांच आरोपियों पर धारा 180 धारा 420, 120 बी तहत गिरफ्तार किया गया। 


अन्य पोस्ट