बलरामपुर
बलरामपुर,22 दिसंबर। सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गणित आधारित रंगोली, ड्राइंग, व मॉडल बनाकर भैया बहनों ने प्रस्तुत किए, बाल मेला का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा ने सरस्वती भारत माता व श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन किया। गोपाल कृष्ण मिश्रा ने विद्यालय परिसर में लगे बाल मेला का भ्रमण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न तरह के व्यजनों के स्टाल लगा कर अपनी व्यापारिक क्षमता का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने मेले में व्यंजनों का जमकर लुफ्त लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के स्टाल पर पहुंचकर उनसे खरीदकर कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
स्वयंसेवी जगदीश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजनों से बच्चों में छुपी प्रतिभाओं में निखार आता है। पत्रकार धुरंधर तिवारी ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से बच्चो का सर्वागीण विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक ने गणित दिवस पर विस्तृत वक्तव्य में बताया की 22 दिसंबर 1887 को श्रीनिवास का जन्म हुआ़ उनके जन्म जयंती को हम सब राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाते है। हमारे देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
भारत सरकार द्वारा गणितज्ञ एस. रामानुजन के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा 26 फरवरी 2012 को की थी। इसके बाद से इसके बाद से हर वर्ष 22 दिसंबर को इसे मनाया जाता है।
राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में गणित से सम्बन्धित विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर रंगोली में प्रथम स्थान अनु,यूसीका, न्यासा द्वितीय लक्षिता, प्रियांजलि तृतीय स्थान दृष्टि संबल अमृता गणित माडल में प्रथम भैया सोहिल साहू, द्वितीय अनन्या सिंह, ड्राइंग चार्ट में प्रथम स्थान विपिन मेहता,नितिन गुप्ता,सृष्टि,संजय यादव व द्वितीय स्थान नवीन सिंह सभी भैया बहनों को पुरस्कार वितरण किया गया।इस मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्रअभिसेक पेंकरा, व जितेंद्र श्रीवासतव , महेंद्र नाथ साहू, चोवा राम देवांगन, विनोद कुमार साहू, अरुणेंद्र कुमार दिवेदी, विद्यालय के आचार्य पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी,श्रीमती सुमन दुबे, श्रीमती पुष्पा टंडन, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती शोषन श्रीमती मनीता कुमारी प्रिया दाता, निरूपा गुप्ता रामनिवास सिंह ,महेश कुमार,सुनील कुमार,संजीत सिंह, विनय सिंह,देवेश नारायण सिंह,प्रभंजन बैरागी,अर्जुन मंडल,चेत नारायण सिंह आदि अभिभावक व भैया बहन मौजूद रहे।


