बलरामपुर

ट्रक से टकराई बाईक, युवक की मौत
19-Dec-2022 7:16 PM
ट्रक से टकराई बाईक, युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 19 दिसंबर।
नेशनल हाईवे 343 पर राजपुर महुआपारा स्थित व्यवहार न्यायालय के सामने भीषण सडक़ दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया।

घटना रविवार की रात 8 बजे की है, जहां बाइक सवार कर्रा जुनापारा निवासी 20 वर्षीय मनदीप मिंज पिता श्रीप्रसाद राम मोबाईल बनवाने राजपुर आया था। घर वापस जाने के दौरान सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए 5153 के लाइट के कारण व्यवहार न्यायालय के सामने लगी बैरिकेट्स को नहीं देख पाया और सीधे ट्रक से जा टकराया। घटना में युवक की सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक पचावल बलरामपुर निवासी बबलू प्रसाद को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

दुर्घटना का कारण अंधेरा
नगर पंचायत के मुख्य मार्ग के अलावे समस्त वार्डो में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सडक़ लाइट की व्यवस्था की जाती है, परंतु नगर पंचायत के समीप व्यवहार न्यायालय स्थित होने के बावजूद न्यायालय के सामने सडक़ पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नही की गई है, जो दुर्घटना की भी कारण बनी। अगर सडक़ पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होती तो वाहन चालक को सडक़ पर लगे बेरिकेड्स आसानी से देख पता और दुर्घटना से बच सकता था।


अन्य पोस्ट