बलरामपुर

फुटबॉल स्पर्धा : छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच होगा फाइनल
19-Dec-2022 7:10 PM
फुटबॉल स्पर्धा :  छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच होगा फाइनल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 दिसंबर। 
आरागाही के खेल मैदान में ओंकार सेवा समिति के तत्वावधान में जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के नेतृत्व में 18 दिनों तक झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के 32 टीमों के बीच चले क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच झारखंड के आदर्श क्लब चुटीया एवं छत्तीसगढ़ के एफसी इलेवन के बीच खेला जाएगा, वहीं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच झारखंड की दो टीमों के बीच होगा।
 सेमीफाइनल मैच में अतिथि के रूप में संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ. विकास अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पटेल, लोक अभियोजक अविनाश गुप्ता, रक्तदाता समूह के सूर्य प्रताप कुशवाहा, प्रेमचंद गुप्ता सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विकास अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट का इतना बड़ा आयोजन हुआ। जिस प्रकार से खिलाडिय़ों के द्वारा अपना प्रतिभा दिखाया गया निश्चित रूप से आने वाले समय में हुए प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। श्री अग्रवाल ने आयोजन कराए जाने को लेकर आयोजन समिति के प्रमुख राजेश यादव की प्रशंसा की।

लोक अभियोजक अविनाश गुप्ता एवं प्रेमचंद गुप्ता ने भी आयोजन की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से खेल भावना के साथ भाईचारा का भी विकास होता है। जिला पंचायत के सभापति एवं आयोजन समिति के प्रमुख राजेश यादव ने कहा कि जल्द महिला एवं पुरुष टीमों का फाइनल मुकाबला का तिथि निर्धारित की जाएगी।
 
खेल प्रेमियों को है बेसब्री से फाइनल मैच का इंतजार
ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट की हुए बड़े आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर था 18 दिन तक चले मुकाबले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में उपस्थित रहे, वहीं अब सभी खेल प्रेमियों को फाइनल टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है।


अन्य पोस्ट