बलरामपुर
स्वामी आत्मानंद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 दिसंबर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विधायक बृहस्पत सिंह के उपस्थिति में साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक के द्वारा स्कूल परिसर में शेड निर्माण एवं अन्य कार्य को लिए 10 लाख रुपय रुपए व ट्यूबेल देने की घोषणा की। इस दौरान बच्चों के द्वारा विविध शासकीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को विधायक के द्वारा अपनी ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच का परिणाम है। जब मैं स्कूल में आता हूं तो बच्चों की प्रतिभा एवं स्कूल की व्यवस्था देखता हूं तो मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है कि आज हमारे गरीब बच्चे भी बेहतर शिक्षा निशुल्क प्राप्त कर रहे हैं। हम लोगों का प्रयास है कि लगातार शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हो और बच्चों को बेहतर से बेहतर पढ़ाई के लिए व्यवस्था मिल सके। मुझे जब भी मौका मिलता है मैं आप लोगों के बीच आता हूं एवं आता रहूंगा। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व पार्षद अशोक जयसवाल ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्राचार्य हरिओम गुप्ता ने स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
विधायक के द्वारा शेड निर्माण एवं अन्य विकास कार्यो के लिए 10 लाख एवं ट्यूबवेल देने की घोषणा की। इस दौरान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, एबीईओ गौसुल आजम, सनोज दास, संतोष गुप्ता सहित स्कूल के छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


