बलरामपुर

घटिया सडक़ निर्माण का आरोप, युकां ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
25-Nov-2022 8:27 PM
घटिया सडक़ निर्माण का  आरोप, युकां ने कलेक्टर  को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 25 नवंबर।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौप कर प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत चल रहे घटिया सडक़ निर्माण कार्य जांच की मांग की है।

युकां का आरोप है कि शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम बचवार से विनायकपुर एवं शंकरगढ़ से हरगवा खास पारा तक प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत सडक़ बनाया जा रहा है जिसमे घटिया स्तर की डब्लू एम एम मटेरियल एवं डामर का उपयोग किया जा रहा है। जिस कारण से सडक़ बनने के साथ ही उखड़ते जा रही है घटिया सडक़ निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभागीय इंजीनियर एवं अधिकारियों से की है लेकिन ठेकेदार के द्वारा लगातार घटिया निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कलेक्टर बलरामपुर से कर घटिया निर्माण पर रोक लगाने एवं गुणवत्ता पूर्ण सडक़ बनाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने में युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक सिंह, एनएसयूआई  जिलाध्यक्ष रूपेश यादव, जीत गुप्ता, संदीप सिंह, हिमांशु जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 


अन्य पोस्ट